बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भी कई इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया गया. इसमें वाहन निर्माता कंपनी uniti ने भी अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार को भारत में पेश किया. अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी ने ऐलान किया है कि इसे मात्र 1 हजार रुपए में प्री बुक किया जा सकता है. इस दौरान कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये कार साल 2020 तक भारतीय बाजार में पूरी तरह बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी.
uniti इस नई इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती कीमत 7 लाख 14 हजार रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है. कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार 160 किलोमीटर की अधिकतम रफ़्तार से भागने में सक्षम है. वहीं इसे लें कंपनी का ये भी कहना है कि इसे 0 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 3.5 सेंकड का ही समय लगता है.
कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को हाइवे पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी जो मात्र 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है. जबकि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 200 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है.
ऑटो एक्सपो: होंडा अमेज सहित इन गाड़ियों का रहा बोलबाला
TVS ने पेश की अबतक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर
15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों का कबाड़ा करेगी सरकार