शिवपुरी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश में 25-26 अगस्त को दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान जारी रहा। इस दौरान प्रशासन से लेकर नेता, समाजसेवी एकजुट होकर इस महाअभियान सफल बनाने में लगे रहे और काफी हद तक अभियान सफल भी रहा। वहीं इस बीच स्वास्थ्य विभाग में कुछ ऐसे भी कर्मचारी रहे जिन्होंने लापरवाही बरती और कुछ ऐसा कर दिया जिससे सभी को हैरानी हुई। जी दरअसल महा अभियान के दूसरे दिन बीते गुरुवार को शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित अंबेडकर पार्क वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ विभाग की बड़ी लापहरवाही सामने आई है।
मिली जानकारी के तहत यहाँ संदीप सिंह, सिख निवासी बलेहरा का कहना है कि, 'मैं अपनी सेकेंड डोज कोवैक्सीन की लगवाने आया था, पर मुझे लापरवाही के तहत कोविशील्ड वैक्सीन लगा दी गई।' उन्होंने बताया, 'मुझसे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने फर्स्ट डोज का सर्टिफिकेट भी मांगा। मैंने सर्टिफिकेट कर्मचारियों को दे दिया। वैक्सीन लगने के बाद जब मैंने पूछा की मुझे मैसेज क्यों नहीं आया सेकेंड डोज का, तब कर्मचारी ने कहा कि आपको कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लग गई है।' अब इस मामले में संदीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'न जाने स्वास्थ विभाग में कैसे कर्मचारी बैठे हैं इनको यह भी पता नहीं है की लगना कोवैक्सीन थी और लगा दी कोविशील्ड।'
इसके अलावा संदीप ने यह भी पूछा कि 'सेकेंड डोज कोविशील्ड वैक्सीन लगने बाद अगर मुझे कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।' वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले में शिवपुरी सीएमएचओ का कहना है कि 'मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने कोलारस बीएमओ से बोला है। बीएमओ उसकी जांच कर रही हैं। एक व्यक्ति के दो अलग अलग वैक्सीन के डोज लगने के बाद शरीर में अभी तक कोई साइड डिफेक्ट तो नहीं देखे गए है।'
फिर बदनाम इंदौर!, चूड़ीवाले के बाद फेरीवाले जहीर की पिटाई
महाराष्ट्र: आज दोबारा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे नारायण राणे, पहुंचेंगे सिंधुदुर्ग
VIDEO: आदमी के हाथ से मोबाइल छीनकर उड़ा तोता, वायरल हुई उसके द्वारा की गई रिकॉर्डिंग