1- जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
“महादेव” कहते हैं
2- मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद।
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद।
3- जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है
हर हर महादेव।
4- कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय। तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय.
जय श्री महाकाल
5- मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा, क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ
6- मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ, तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ.
7- निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
8- अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय श्री महाकाल
9- सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में, बने उन शिवजी के चरणों की धुल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
10- खुशबु आ रही है कही से गांजे और भांग की !!! शायद खिड़की खुली रह गयी है ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की. जय श्री महाकाल