नवरात्री के सातवें दिन जरूर पढ़े काली माँ चालीसा, होंगे सभी भी दूर

नवरात्री के सातवें दिन जरूर पढ़े काली माँ चालीसा, होंगे सभी भी दूर
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि नवरात्रि चल रही है ऐसे में आज नवरात्रि का सातवां दिन है. ऐसे में काली मां हिन्दू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं और सातंवे दिन उनकी पूजा की  जाती है. ऐसे में माँ की पूजा में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए. इसी के साथ माँ को खुश करने के लिए आज रात के समय माँ काली चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. जी हाँ, इसे करने से मनुष्य के सभी भय दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं देवी काली माँ चालीसा.

काली माँ चालीसा - 


दोहा : मात श्री महा कलिका द्यौ शीश नये। 
जान मोहि निज दास दीजिये सब काश बने
ओम नमो महा काली रूपम शक्ति तू ज्योता स्वरूपा मरे 
पावागढ़ गरवती मैया प्यारी दाया करो महा काली रे 
  देवी काली माँ  चालीसा शुम्भा निशुम्भा को तुमने मार रतबीजा को संहाररे 
दुष्टो को सौहारने वाली दाया करो महा काली रे
सुरजा चंदा में रूपा सामाया तर को रूपा तू प्यार हे 
भक्तोंके दुःखहरनी वाली दाया करो महा काली रे
तेरे रूपा के देखे ज्वाला डाकिन भी डराजाती रे 
संतगुनी जाना तुमको पूजे दाया करो महा काली रे
दक्ष के कुंडा में तू समाकर पारवती बना आयी रे 
महिमा तेरे बारे निराली दाया करो महा काली रे
कलकत्ते में तू काली माँ जय जगजननी ज्वाला रे 
आओ माँ आओ भक्त पपुकारे दाया करो महा काली रे 
अखंडा ज्योति तुम्हारी हे मया साड़ी ग्रहो को सुधारे रे

लाज रखो हे पावाह गारंटी दाया करो महा काली रे 
हत्थे तू सिरापे रखते मैया तुजसाना कोई न्यारारे 
हे ब्राह्मणी हे कल्याणी दाया करो महा काली रे 
विद्या रूपा तोह विश्व विधाता माँ काली मेरे माता रे 
भक्तो परमा मैंने तुम्हारे दाया करो महा काली रे
कोई मंत्र तंत्र नाहे चने उसपे जो माँ तेरे सहारे रे 
द्वारकारे तू बिसूभुजा से दाया करो महा काली रे 
हरा एक खोता कर्मा हटावे भारी दुख मिटावे रे 
शरणमे आये तेरे सावाली दाया करो महा काली रे 
हुमा अज्ञानी हे संसारी मोमया में उलझे रे 
हमारे मोहा के बंधने काटो दाया करो महा काली रे
शेषा महेश के रे गुना गाणी ब्रम्हा पारणा पावे रे 
विष्णु जी करे प्रार्थना तेरे दाया करो महा काली रे 
तारानहारी तारो हमको पापा हमारी मिटाओ रे 
रहीम करो हे माँ रखवाली दाया करो महा काली रे 

अनघा पैरा और रोगा नाावे जो तेरे गुणगावे रे 
भक्तो के भव वाथा हैरानी दाया करो महा काली रे 
भूता प्रेत तेरे नाम से भागे संकट कभी ना एव रे 
नैया पारणा गानेवाली दाया करो महा काली रे 
पूजा को तिथि विधि जन्नो विश्वम्भरा क्या भकानू रे 
दर्शन देदो दीना डायाली दया करो महा काली रे 
मंत्र तंत्र कोई माँ जानू मैया पढ़ू चालीसा रे 
जीवन में माँ करना उजाला दाया करो महा काली रे 
बेचा भवारा में फांसी हे नैया आकर लाज बचाना रे 
साद बुद्धि का दान हे देना दाया करो 
ओम नमो महा काली रूपम शक्ति तू ज्योता स्वरूपा मरे 
पावागढ़ गरवाली मैया प्यारी दाया करो महा काली रे

दोहा : महा कालिका की पढ़े , नित चालीसा जॉय 
मनवांछित फल पाये पावहि , गोविन्द जानो सोय काली पुराण 

आज माँ कालरात्रि की पूजा में चढ़ाये इस रंग के पुष्प और पहने इस रंग के कपड़े

आज है नवरात्रि का सांतवा दिन, करें मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा

राहुल गाँधी ने फिर दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- राफेल पर आ जाओ आमने-सामने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -