प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ होते हैं तथा फिर अगले 16 दिनों तक धन की देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. इस वर्ष महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर से आरम्भ हो रहे हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, अगले 16 दिन घर में 6 गलतियां बिल्कुल न करें. आइये आपको बताते है उन गलतियों के बारे में...
* घर में गंदगी रखने वालों के घर देवी लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के घर में हमेशा दरिद्रता छाई रहती है. आर्थिक तंगी रहती है.
* वही कई घरों में शाम के वक़्त झाड़ू लगाई जाती है. जबकि यह वक़्त घर में देवी लक्ष्मी के आने का होता है. इसलिए इस समय झाड़ू न लगाएं.
* रात को जूठे बर्तन बिना धोए सोने वालों से भी लक्ष्मी नाराज होती हैं. रात में जूठे बर्तनों मांझकर ही सोएं. नहीं तो आपके द्वार पर लक्ष्मी नहीं आएंगी.
* महालक्ष्मी व्रत के चलते घर में लहसुन, प्याज, मांस, मछली तथा शराब आदि का सेवन न करें. ऐसे घरों में धन की देवी नहीं आती हैं.
* सनातन धर्म में पितरों के तर्पण का विशेष महत्व होता है. कहते हैं कि जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते हैं, उनसे भी धनलक्ष्मी नाराज रहती हैं.
* आलसी लोगों की दहलीज से भी माता लक्ष्मी सदैव दूर रहती हैं. इसलिए आलस का त्याग करें तथा देवी की साधना में मन लगाएं.
महालक्ष्मी व्रत से पहले निपटा लें ये काम, धन के भंडार भर देंगी मां लक्ष्मी