इंदौर/ब्यूरो: अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार के बैनर तले सदगुरु नाना महाराज तराणेकर का 125 वा जन्मोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम में 1 अगस्त से आयोजित इस दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह में देश – विदेश से त्रिपदी परिवार के हजारों सदस्य शिरकत करेंगे। इनमें कई बड़े उद्योगपति, कलाकार और समाजसेवी भी शामिल हैं। जन्मोत्सव के तहत सदगुरु नाना महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित महानाट्य का भी मंचन होगा। जमोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य में होगा। बाबा महाराज तराणेकर ने बताया कि नाना महाराज तराणेकर के 125 वे जन्मोत्सव का शुभारंभ बास्केटबॉल स्टेडियम में 1 अगस्त को शाम 5 बजे होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन विशेष अतिथि होंगी। श्रीमती कांचन गडकरी भी इस दौरान मौजूद रहेंगी।
बाबा महाराज ने बताया कि जन्मोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल को 2500 इलेक्ट्रॉनिक दियों से रोशन किया जाएगा। यह भव्य नजारा देखने लायक होगा।उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार की देश – विदेश में 350 से अधिक शाखाएं हैं, जिनके 8 हजार से अधिक सदस्य इस जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। इनमें 2500 से अधिक सदस्य बाहर से आ रहे हैं।अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों से भी नाना महाराज के अनुयायी उनके 125 वे जन्मोत्सव का हिस्सा बनने विशेष तौर पर इंदौर आ रहे हैं।
शुभारंभ समारोह के बाद रात आठ बजे से नाना महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित भजन, अभंग व गीतों की प्रस्तुति सारेगामा लिटिल चैंप्स की विजेता रही अंजलि गायकवाड़, नंदिनी गायकवाड़ और उनके सहयोगी देंगे। बाबा महाराज तराणेकर ने बताया कि जन्मोत्सव के दूसरे दिन याने मंगलवार दो अगस्त को सुबह 7 बजे कांकड़ आरती होगी। इस मौके पर चार वेदों के ब्राह्मण सदगुरु नाना महाराज की राजोपचार पूजा करेंगे। बाबा महाराज ने बताया कि इसी दिन शाम 5 बजे सदगुरु नाना महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित महानाट्य चैतन्य दर्शन का मंचन किया जाएगा। इसे कलाकार निखिल टोंगले और उनके 40 कलाकारों का दल प्रस्तुत करेगा। जन्मोत्सव का समापन सदगुरु नाना महाराज की महाआरती के साथ होगा।
राज्यपाल ने राशि हिंगणकर को किया सम्मानित
निया शर्मा की इन तस्वीरों ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखकर आहें भरने लगे फैंस