आज ही के दिन हुआ था महारानी गायत्री देवी का जन्म, जानिए 23 मई का इतिहास

आज ही के दिन हुआ था महारानी गायत्री देवी का जन्म, जानिए 23 मई का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 मई का इतिहास  को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं:-
1844- बहाई संप्रदाय के महत्वपूर्ण धार्मिक व्यक्ति सैयद अली मुहम्मद शीराज़ी ने 24 वर्ष की आयु में ईरान में अवतार होने का दावा किया. देश की सरकार ने उन्हें मौत की सजा दी.
1848- अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाकर मनुष्य को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएनथाल का जन्म.
1919- जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म.
1945- जर्मन तानाशाह हिटलर की यहूदी विरोधी ख़ुफ़िया सेवा के प्रमुख हेनरिख हिमलर ने अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सेनाओं की हिरासत में खुदखुशी की.
1951- चीन ने एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में तिब्बत पर कब्जा कर लिया.
1977- उत्तरी मलूका मूल के चरमपंथियों ने उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल एवं एक ट्रेन में घुसकर बहुत से लोगों को बंधक बना लिया. कमांडो कार्रवाई के जरिए इस संकट को सुलझाने में 20 दिन का वक़्त लगा.
1986- अमेरिका और पश्चिम यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर वीटो किया.
1994- सऊदी अरब में भगदड़ से 270 तीर्थयात्रियों की मौत.
2004- बांग्लादेश में तूफ़ान के कारण मेघना नदी में नाव डूबने से 250 डूबे.
2008- भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया.
2009- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति 'रोह मू ह्यून' ने अपने घर के नज़दीक पहाड़ियों से छलांग लगाकर खुदखुशी की.
2010- उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह किये महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया.
2014- रूस और चीन ने सीरिया में युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति का प्रयोग किया.

मुस्लिम से शादी करने जा रही थी हिन्दू BJP नेता की बेटी, विरोध के बाद करनी पड़ी कैंसिल

'कांग्रेस छोड़ने वालों का हाल सबको पता है', सचिन पायलट ने बोला जमकर हमला

2000 के नोट बंद होने पर आया पूर्व डिप्टी गवर्नर का बड़ा बयान, बोले- 'इसकी कोई जरुरत नहीं'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -