महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना संक्रमण के 3442 नए मामले

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना संक्रमण के 3442 नए मामले
Share:

महाराष्ट्र : कोरोना संक्रमण इस समय तेजी से फैलता चला जा रहा है। कई शहरों में अब भी इसका प्रकोप कम नहीं हुआ है। बात करें महाराष्ट्र की तो यहाँ बीते मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा होने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1886807 हो चुकी है। इस बारे में जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। बताया जा रहा है इस वायरस से 70 और लोगों की मौत हो गई है और ऐसा होने से मृतकों की कुल संख्या 48339 हो चुकी है।

हाल ही में एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, 'दिन के समय 4395 रोगियों को छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17,66,010 हो गई है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'राज्य में अभी तक 11806808 जांच हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 71,356 मरीजों का उपचार चल रहा है।' इसी के साथ आगे अधिकारी ने यह भी कहा है कि, 'मुंबई में 521 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में कोरोना मामलों की संख्या 291634 हो गई है जबकि सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10991 हो गई है।' आपको हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,36,556 हो चुके हैं।

वहीं इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि, 'वायरस से सात और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 5823 हो गई।' इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि यहाँ पर अभी 5457 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 225276 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 95.23 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 2.46 प्रतिशत हो चुकी है।

आज से शुरू होगी इंदौर से कोलकाता, जयपुर और नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट

1971 के युद्ध को लेकर राहुल गांधी का तंज, कहा- पहले पड़ोसी हमारे PM का लोहा मानते थे ...

केरल में वोट काउंटिंग शुरू, दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -