मुंबई: सास और बहू के रिश्ते को लेकर अक्सर नकारात्मक बातें सुनने को मिलती हैं, वहीं, मौजूदा समय के टीवी सीरियल्स ने इस आग में और घी डालने का काम किया है। किन्तु महाराष्ट्र के वाशिम में एक सास ऐसी भी है, जो गौरी पूजन के वक़्त अपनी बहुओं को लक्ष्मी का रूप मानकर 3 दिनों तक उनकी सेवा करती है.
वाशिम में रहने वाली सिंधुबाई सोनुने बीते 3-4 वर्षों से प्रत्येक गौरी पूजन के दिन अपनी बहुओं को सजाती हैं, उन्हें पूजती हैं और साथ ही उनके पैर धोकर आशीर्वाद लेती हैं. सास ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मेरी बहुएं 12 माह मेरी और हमारे घर के सदस्यों की देखरेख करती हैं, आधी रात में भी कोई समस्या हुई तो बहू मदद को हमेशा तत्पर रहती हैं.
सास सिंधुबाई कहती हैं कि अपनी बहू भी बेटी बन सकती है, यदि उसे प्रेम दिया जाए तो. सिंधुबाई ने घर की बहुओं को साक्षात लक्ष्मी बनाकर उनकी पूजा अर्चना कर न केवल, समाज के सामने एक मिसाल पेश की है बल्कि घर में एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया है. वहीं बहू ने बताया कि इस तरीके से उन्हें काफी खुशी मिलती है, हर घर में सास-बहू के बीच ऐसा ही माँ-बेटी जैसा रिश्ता होना चाहिए.
अफ़ग़ानिस्तान में 'आतंक राज' के बाद काबुल में लैंड हुआ पहला यात्री विमान
देश में घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन मरने वालों की संख्या अब भी है 300 के पार
'नेशनल मीट फ्री डे' घोषित हो गांधी जयंती, PETA ने पीएम मोदी को लिखा पत्र