मुंबई: अभी अभी मिली सूचना के अनुसार महाराष्ट्र में आज से उद्धव राज का आगाज हो रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में तैयारियां तेज हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अजित पवार का नई सरकार में क्या रोल होगा? क्या उन्हें फिर से डेप्युटी सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा या उनके लिए कोई और भूमिका चुनी जाएगी. इस मसले पर जब मीडिया ने अजित से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वह आज शपथ नहीं लेने जा रहे हैं. आज उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल छह मंत्री शपथ लेंगे.
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखें'एनसीपी से भुजबल-जयंत लेंगे शपथ': सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में एनसीपी मुखिया शरद पवार के घर सिल्वर ओक में एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई. इसमें जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल के अलावा अजित पवार भी शामिल हुए. बैठक से निकलते हुए अजित ने कहा, 'मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं. आज हर पार्टी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. एनसीपी से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल शपथ लेंगे. डेप्युटी सीएम पर अभी पार्टी की तरफ से फैसला लिया जाना बाकी है.'
जयंत पाटिल बोले- डेप्युटी सीएम पर फैसला नहीं हुआ: वहीं यह भीं कहा जा रहा है शरद पवार के साथ मीटिंग के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी. आज कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो-दो) शपथ लेंगे. वहीं, जयंत पाटिल ने आज शपथ लेने की पुष्टि की है. पाटिल ने कहा, 'आज मैं मंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं.' जब जयंत से पूछा गया कि क्या वह डेप्युटी सीएम बनेंगे तो उन्होंने कहा, 'इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.' इससे पहले खबर आई कि अजित पवार ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. एनसीपी के प्रवक्ता ने इस पर कहा है, 'अजित पवार संपर्क से बाहर नहीं हुए हैं, उन्होंने लगातार आ रहे फोन कॉल्स से बचने के लिए जान-बूझकर अपना फोन स्विच ऑफ किया है. वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.'
अजित पवार पर शरद लेंगे फैसला: वहीं यदि हम बात करें सूत्रों कि तो इस बीच शिवसेना से यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार को डेप्युटी सीएम बनाया जाएगा, पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है. शरद पवार महाविकास आघाडी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. अजित पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे.' सुप्रिया सुले और अजित पवार की गले लगने की यह तस्वीर आज सुर्खियों में है. अजित पवार तीन दिन बाद परिवार में वापस आए और चचेरी बहन सुप्रिया सुले के गले लगे. इस मौके पर सुप्रिया बेहद खुश दिख रही थीं. सुप्रिया ने आज शपथ लेने विधानसभा पहुंच रहे विधायकों का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कई विधायकों को गले भी लगाया.
उन्नाव मर्डर केस: कुलदीप सेंगर को CBI ने बनाया क़त्ल का अपराधी, चार्जशीट हुई दाखिल
BSP मुखिया मायावती की सख्ती बनी मुसीबत, पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या में गिरावट
बिहार के पूर्व सीएम के घर हुई चोरी, यूपी से पकड़े गए 3 बदमाश