मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रत्याशियों के पर्चा भरने का शुक्रवार को आखिरी दिन था. नामांकन के बाद शिवसेना और भाजपा ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस मीडिया के सामने हम साथ-साथ हैं का स्वर अलापा और बताया कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे के लिए समझौता किया है.
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिक आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए बोलते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है, किन्तु उसके बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि आदित्य वैधानिक तरीके से चुनाव लड़ेगा. महाराष्ट्र में बड़ा भाई कौन होगा? इस सवाल पर ठाकरे का कहना था कि भाई का संबंध टिका रहे, उनके लिए सबसे आवश्यक बात यह है. उनके लिए कौन बड़ा और कौन छोटा है, ये बातें अहम नहीं हैं.
इस मौके पर सूबे के सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र को अगले पांच वर्ष में सूखामुक्त करने की बात की. जिन वरिष्ठ लोगों का टिकट काटा गया उस बारे में कहा कि वो लोग पार्टी का काम करेंगे. लोगों की भूमिका हमेशा बदलती रही है, तो उनकी भी बदली है. उन्होंने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर खुशी जताई.
विधानसभा चुनावः हरियाणा के चुनावी समर में नहीं उतरेंगे केजरीवाल, ये है कारण
यूपीः पू्र्व सांसद भालचंद का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की जंग, पहले चरण का मतदान कल