हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। आप सभी को बता दें कि उनके निधन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। अब इन सभी के बीच महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का स्मारक बनाने का अनुरोध किया है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने लता जी का स्मारक मुंबई के शिवाजी पार्क में बनाने का अनुरोध किया है।
Maharashtra BJP MLA Ram Kadam writes to CM Uddhav Thackeray, requesting a memorial of veteran singer #LataMangeshkar, at Shivaji Park in Mumbai. She was cremated at the park yesterday with full state honours. pic.twitter.com/xkMDIVsJy7
— ANI (@ANI) February 7, 2022
आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा, "जैसा कि आप जानते हैं, दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का अंतिम संस्कार शिवाजी मैदान (शिवाजी पार्क) दादर, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इसी के चलते करोड़ो प्रशंसकों, संगीत प्रेमियों और लता दीदी के शुभचिंतकों की ओर से मेरा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का स्मारक शिवाजी पार्क के उसी स्थान पर बनाया जाए जहा वो पंचतत्व में विलीन हुई।"
वहीँ अपने पत्र में उन्होंने आगे लिखा, "अतः आपसे अनुरोध है की जनता के इस मांग का सम्मान करते हुए स्मारक का तत्काल निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे की यह स्थल दुनिया के लिए प्रेरणा का स्थल बनें"। राम कदम (लता दीदी प्रशंसक और विधायक, भाजपा) आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर सुरों की मल्लिका थीं और उनकी आवाज से लेकर उनके हर एक अंदाज को लोग दिलों में बसा बैठे हैं। लोग कभी भी उन्हें भूल नहीं सकते।
वेंटिलेटर पर मास्क हटाकर गाने की कोशिश करती थीं लता मंगेशकर, सुनती थी इनके गाने
नर्स का बयान, कहा- "बेहद ही भयानक थे लता दीदी के लिए अंतिम..."
आखिरी समय में लता मंगेशकर के सिरहाने बैठकर खूब रोई बहन, तस्वीरें आईं सामने