सीएम फडणवीस की दो टूक, कहा- मुख्यमंत्री पद हम ही रखेंगे, आदित्य ठाकरे को....

सीएम फडणवीस की दो टूक, कहा- मुख्यमंत्री पद हम ही रखेंगे, आदित्य ठाकरे को....
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि भाजपा सहयोगी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने का कोई इरादा नहीं रखती है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना-भाजपा की जीत के बाद की हालत पर सीएम फडणवीस ने कहा कि ये फैसला शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेना है, जहां तक भाजपा की बात है तो उन्हें आदित्य ठाकरे को उपमुख्यमंत्री बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। जहां तक मुख्यमंत्री पद की बात है, तो वो भाजपा के पास ही रहेगा। 

फडणवीस ने कहा कि उनके कैबिनेट का जो पिछला विस्तार हुआ तो उन्होंने शिवसेना से डिप्टी सीएम पद के लिए राय ली थी, तब शिवसेना ने इसके लिए इंकार कर दिया था। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे से राजनीति के गुर सीख रहे हैं। ये आवश्यक नहीं कि सक्रिय राजनीति में न उतरने का जो निर्णय बाला साहब ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने लिया, उसी पर आदित्य भी चलें। हो सकता है वो सक्रिय सियासत में आएं।

बता दें कि महाराष्ट्र में अभी शिवसेना और भाजपा की संक्युत सरकार है। हाल ही में दोनों पार्टियों के बीच सीटों पर कुछ तनाव की खबर आई थी। इस पर फडणवीस ने कहा कि हम शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। अभी सीटों का विभाजन नहीं हुआ है, सीट शेयरिंग पर बात चल रही है। फडणवीस ने अपनी सरकार के 5 वर्ष के कामकाज पर कहा कि मेरी सरकार को गिराने की काफी कोशिशें हुईं, किन्तु हम सकारात्मकता से काम करते रहे।

अपनी रिहाई के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज़ फ़ारूक़ ने बांड पर किए हस्ताक्षर

अब आज़म खान की दिवंगत माँ के नाम भी दर्ज हुई FIR

रोज़गार पैदा करने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -