महामारी से कराहता महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटों में 12,608 नए केस, 364 मौत

महामारी से कराहता महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटों में 12,608 नए केस, 364 मौत
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सूबे में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,608 नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 5,72,734 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 364 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की तादाद बढ़कर 19,427 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 10,484 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में राज्य में 1,51,555 मरीजों का उपचार जारी हैं. विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 4,01,442 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,025 नए मरीज मिले हैं.

MMR में 118 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें मुंबई में 47 मरीजों की मौत शामिल है. क्षेत्र में अब तक कुल 2,81,994 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 11,319 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, नासिक शहर में संक्रमण के 688, अहमदनगर शहर में 210, पुणे शहर में 1,192, पिंपरी चिंचवाड़ में 906, कोल्हापुर में 313, सांगली में 206, औरंगाबाद में 247 और नागपुर में 615 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं.

एयर इंडिया ने रातों रात टर्मिनेट किए 48 पायलट, बताई ये वजह

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज नहीं हैं कोई बदलाव, जानें क्या हैं कीमत

जानिए क्या है राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन क्या है और इससे लोगों को क्या होगा लाभ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -