मुंबई. उत्तरप्रदेश और पंजाब में किसानों को कर्ज माफ़ी के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने इस ओर फैसला लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य के 90 प्रतिशत किसानों के कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है. किसानों का 1.5 लाख रुपए तक का कर्ज माफ़ कर दिया गया है. इस फैसले के बाद से राज्य के 89 लाख किसानों को फायदा होगा.
इस फैसले से 40 लाख किसान कर्जमुक्त हो जाएगें साथ ही 49 लाख पर कर्ज का बोझ कम हो जाएगा. सरकार ने एक और घोषणा की है कि नियमित रूप से कर्ज भुगतान करने वालो किसानों को भी अधिकतम 25 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि देगी. सरकार ने इसे क्षत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान योजना का नाम दिया है. इस योजना से सरकारी खजाने पर 34 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.
इस बात पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हम जानते है इस योजना के कारण बोझ पड़ेगा, इसलिए हम अपने खर्चो में कटौती करेंगे. बता दे कि कर्ज माफ़ी के बाद यूपी सरकार पर 36,359 करोड़ रुपए, कर्नाटक सरकार पर 8,165 करोड़ रुपए और पंजाब सरकार पर 24,000 करोड़ रुपए का बोझ आएगा.
ये भी पढ़े
अमेरिका पहुंचे PM मोदी, ट्रम्प ने कहा : सच्चे दोस्त से होगी चर्चा
3 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र, 26 जून को डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात
राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में गैर मौजूद रहे बीजेपी नेता