महाराष्ट्र सरकार ने लिखा मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र, लोकल ट्रेन को लेकर की यह मांग

महाराष्ट्र सरकार ने लिखा मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र, लोकल ट्रेन को लेकर की यह मांग
Share:

महाराष्ट्र: करीब-करीब 9 महीने के बाद मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन की सेवा शुरू होने जा रही है. जी दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे को एक पत्र लिखा है और इस पत्र को लिखकर 1 फरवरी से आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने के लिए मांग की गई है। जी हाँ, प्रशासन ने जो पत्र लिखा है उसमे लिखा गया है कि, 'रेलवे में आम आदमी को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए। जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने पाए।'

इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि, 'अब सुबह पहली लोकल शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक और उसके बाद में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक, इसके अलावा रात 9 बजे से लेकर लोकल सेवा चलने तक लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जाए।' वहीँ यह भी लिखा गया है कि, 'रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ ना हो, इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।'

आप सभी जानते ही होंगे कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण तकरीबन 9 महीनों से आम आदमी को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी। ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियों और नागरिक संगठन यह मांग कर रहे थे कि इसे चालू किये जाए. अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम आदमियों के लिए भी लोकल ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। उसी के तहत कुछ दिनों पहले पश्चिम रेलवे ने अपनी सभी लोकल सेवाओं को पूर्ण रूप से चलाना आरम्भ कर दिया था। अब उसी के कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला आम जनता के लिए ले लिया है।

MP: दो दिन भयंकर रहेगी ठंड, यहाँ हो सकती है बूंदाबांदी

फ्रांस में फटा कोरोना का गुब्बार, सामने आए 23,770 नए संक्रमित केस

'किसानों पर नहीं बल्कि लालू की अवैध संपत्ति पर मानव श्रृंखला बनाए राजद...'' तेजस्वी पर JDU का तंज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -