मुंबई: कुछ दिनों से लगातार देश के हर एक शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 8 बजे जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 64 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं और 861 लोगों की जाने जा चुकी है. जिनको मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख 53 हजार से अधिक हो चुका है और 43 हजार से अधिक लोग मौत का शिकार हो चुके है. अब तक 14 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 2.01 प्रतिशत पर आ गई है. स्वास्थ्य विभाग और अन्य स्त्रोतों से मिली संख्या में अंतर की वजह राज्यों से केंद्र को मिलने वाली जानकारियों में देरी है. इसके अतिरिक्त कई एजेंसियां सीधे राज्यों से आंकड़े लेकर जारी कर रही थी.
सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में: रविवार को देशभर में 995 लोग मौत का शिकार हो गए, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 390 मौतें मौजूद हैं. जिसके अतिरिक्त तमिलनाडु में 119, आंध्र प्रदेश में 97, बंगाल में 54, उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 25, मध्य प्रदेश में 19, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली में 13-13, राजस्थान में 11, पंजाब व हरियाणा में नौ-नौ, गोवा में 3 और केरल में 2 लोगों की जाने जा चुकी है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले: बीते 24 घंटे के बीच देशभर में जो कुल 63 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 12 हजार से ज्यादा मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश में 10 हजार से अधिक तमिलनाडु में 5,994, उत्तर प्रदेश में 4,571, बंगाल में 2,939, दिल्ली में 1,300 और गुजरात में 1,078 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 5 लाख 15 हजार 332, तमिलनाडु में 2 लाख 96 हजार 901, उत्तर प्रदेश में एक लाख 22 हजार 609, बंगाल में 95 हजार 554, दिल्ली में एक लाख 45 हजार 427 और गुजरात में 71 हजार 64 संक्रमित पाए गए है.
एक साथ कई लोगों को मौत के घाट उतार चुकी है फूलन देवी
कुछ ऐसा था देश के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरी का राजनीतिक सफर
कर्नाटक : कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु