महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक युवक ने दोस्ती के रिश्ते को तार-तार करते हुये अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या की ये घटना रविवार की है. रोज ही की तरह कोचिंग क्लास के संचालक अविनाश चौहान देर रात काम ख़त्म करके कार से घर लौट रहे थे. उसी वक़्त दो अज्ञात बाइक सवार अविनाश की कार के सामने आ गए.
बदमाशों ने कार को रोका और अविनाश को पिस्टल से गोली मार दी. सीने में गोली लगने और खून ज्यादा बह जाने की वजह से अविनाश ने गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसकी लाश कार से बरामद की. मामले में खुलासा हुआ कि इस हत्या के लिए बीस लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हत्या की वजह सामने आने पर पुलिस भी भौचक्की रह गई.
इस वारदात के वक्त अविनाश की कार भी चालू ही थी. राह चलते लोगों ने जब अविनाश को गाड़ी में खून से लथपथ हालत में देखा तो पुलिस को बताया. पुलिस ने के मौक पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. मामले की जाँच में चंदनकुमार शर्मा का नाम सामने आया. पुलिस ने फौरन चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने हत्या कराने की बात कबूल कर ली. चंदन कुमार अविनाश का पुराना मित्र था.
फ़िल्मी अंदाज में आबकारी अधिकारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
क्राइम थ्रिल के साथ वापस आ रहे 'उड़ता पंजाब' के डायरेक्टर
बीजेपी नेता को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत