महाराष्ट्र में नहीं थम कोरोना का कहर, दूसरी बार संक्रमित हुए राज्य के मंत्री को धनंजय मुंडे

महाराष्ट्र में नहीं थम कोरोना का कहर, दूसरी बार संक्रमित हुए राज्य के मंत्री को धनंजय मुंडे
Share:

मुंबई: कोरोना महामारी ने पुरे देश में हड़कंप मचा रखा है, वही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की खबर मुंडे ने स्वयं ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। बता दें कि जून 2020 में मुंडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके पश्चात् वे कोरोना से उबर भी चुके थे। किन्तु वे दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

धनंजय मुंडे ने ट्वीट कर लिखा मेरी कोरोना की रिपोर्ट दूसरी बार सकारात्मक आई है। मेरे कांटेक्ट में आए सभी लोग शीघ्र से शीघ्र अपनी जांच करवाएं तथा क्वारंटीन हो जाएं। उन्होंने लिखा कि डरने की बात नहीं करोना के हल्के लक्षण हैं। व्यक्तियों को फेसमास्क पहनना चाहिए तथा सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केसों में एक बार फिर तेजी आ चुकी है। ऐसे में मुंडे का फिर से संक्रमित होना कई प्रश्न खड़े करता है। 

आपको बता दें कि भारत के कई प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक तथा दिल्ली के इलाकों में फिर से कोरोना संक्रमण के केसों में तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार के दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 28,699 नए केस सामने आए वहीं 132 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि 20 नवंबर के पश्चात् से अबतक यह मृतकों की सबसे अधिक है। वहीं कोरोना के टीकाकरण को लेकर कल आयोजित अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल के पश्चात् से 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र वालों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। 

देवेंद्र फडणवीस का हमला- चुप क्यों हैं उद्धव, कांग्रेस बताए महावसूली में कितना हिस्सा मिला ?

महिला विधायकों के साथ की गई 'बदसलूकी' को लेकर सीएम नितीश पर भड़की राबड़ी देवी, कही ये बात

बिहार विधानसभा में बवाल, पुलिस की पिटाई से कई विधायक घायल, दो MLA बेहोश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -