पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) से हाल ही में एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। जी दरअसल यहाँ कुछ ऐसा हुआ कि जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है यहां सड़क (Road) पर दौड़ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) में अचानक आग (Fire) लग गई। जी हाँ और ट्रक के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी लेकिन ड्राइवर को इसकी खबर नहीं लगी। इस तरह से करीब 4 किलोमीटर तक जलता हुआ ट्रक सड़क पर दौड़ता रहा और जब तक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। देखते ही देखते आग ने ट्रक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था।
#BREAKING #INDIA
— loveworld (@LoveWorld_Peopl) January 30, 2022
INDIA:SHOCKING INCIDENT IN PALGHAR, MAHARASHTRA! GHOST RIDER!
A speeding truck laden with fodder kept burning for at least 4km/2.5 miles on #Mumbai-#Ahmedabad highway in #Palghar district#BreakingNews #Video #TruckFire #Fire #Incendio #Accidente #GhostRider pic.twitter.com/AexCofeSWO
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पालघर फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि, 'चारे से लदा एक आइचर ट्रक पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर कम से कम चार किलोमीटर तक जलते हुए दौड़ता रहा।' इस घटना को बीते शुक्रवार शाम की बताया जा रहा है। यह घटना पालघर के शिरसाद फाटा के पास हुई है। इस समय जलते ट्रक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो आप देख सकते हैं। जी दरअसल इसे किसी राहगीर ने अपने फोन कैमरे में कैद किया औऱ सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि ट्रक में आग लगी थी और उसे सड़क पर दौड़ता हुआ देख साथ चलने वाली एक गाड़ी में बैठे शख्स ने फायर ब्रिग्रेड डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। वहीं पालघर के वसई-विरार नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि खबर मिलते ही आग बुझान के लिए आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आगे बताया गया है कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आप देख सकते हैं वीडियो में आग कितनी भयानक रही।
पुणे-मुंबई नेशनल हाइवे पर भयंकर हादसे में कार चकनाचूर, कई लोगों की मौत