नई दिल्ली: महाराष्ट्र की तीन पहियों वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के काफिले को रोकने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा गया. मंत्री का काफिला रोकने के बाद पुलिस और कमांडोज़ ने ABVP कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुए संघर्ष की घटना कैमरे में कैद हुई.
इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अब्दुल सत्तर गए धुले दौरे पर थे. यहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के वर्कर्स ने उनके काफिले को रोक लिया. इन कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की फीस माफ़ करने की मांग करने को लेकर मंत्री की गाड़ी को रोका. आरोप है कि इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी और इन्हें खींचकर ले गई.
इस मामले को लेकर मंत्री अब्दुल सत्तार का भी बयान सामने आया आया है. उन्होंने कहा है कि ‘मैंने कार से भीतर से ही ABVP कार्यकर्ताओं ने बात करने की बात कही. मैं बात करने के लिए तैयार था, किन्तु इनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था, जो सही नहीं था. यदि किसी पुलिसकर्मी ने इनके साथ बिना किसी कारण मारपीट की है, तो इसकी जांच होनी चाहिए.
#WATCH Maharashtra: Police beat members of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) in Dhule after they stopped the vehicle of State Minister Abdul Sattar to request him to waive off college fee of students owing to #COVID19. pic.twitter.com/AM8B86nOhz
— ANI (@ANI) August 26, 2020
भागवत से मिलने के बाद सिंधिया की बढ़ी मोदी केबिनेट जाने की मुश्किलें