पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक लड़की की निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुणे के बिबड़ेवादी इलाके की कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाली और कबड्डी प्लेयर लड़की की धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या की गई है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने इस मामले की जानकारी दी है.
उनके मुताबिक, 14 वर्षीय लड़की शाम के वक़्त कबड्डी की प्रैक्टिस के लिए गई थी. तभी उसके रिश्तेदार ऋषिकेश उर्फ शुभम भगवत उसके दोस्त की बाइक पर आया और कुछ समझने के पहले ही तेज हथियार से लड़की पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. पीड़िता की सहेलियां भी घटनास्थल पर ही मौजूद थीं. मगर हमला करने आए शख्स ने उन्हें धमकाकर भगा दिया और खुद भी मौके से फरार हो गया.
हमले में घायल लड़की को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि यह हत्या एकतरफा प्यार की वजह से की गई है. पुलिस को घटनास्थल पर बंदूक भी मिली है. हत्यारों की खोज में पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है.
अपनी ही बेटी से बलात्कार करता था पिता, सपा-बसपा के नेताओं के सामने भी परोसा, 28 पर FIR
दिल्ली में गैंगवार, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के गुर्गे की रोहिणी में हत्या
शादी के दिन ही महिला ने दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड के साथ बना डाले शारीरिक संबंध, ऐसे सामने आया मामला