इस समय पूरे देश में ईद का त्यौहार मनाने के लिए उत्सुकता देखने के लिए मिल रही है. सभी ईद मनाने के लिए बेताब हैं. आने वाली ईद बकरीद है. अब इसी बीच एक बकरा तेजी से चर्चाओं में आ गया है. जी दरअसल यह बकरा महाराष्ट्र के सांगली जिले का है. बताया जा रहा है इस बकरे का दाम डेढ़ लाख रुपये तक आ चुका है. केवल इतना ही नहीं यह बकरा कई कारणों से चर्चा में है. इस समय इसके बारे में सभी चर्चा कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला...
जी दरअसल यह मामला सांगली जिले के पेड़ गांव का है. यहाँ पर रहने वाले सुरेश शेंडगे ने एक बकरा पाला हुआ है. उनके बकरे की खासियत यह है कि उसके माथे पर कुदरती तौर पर चांद बना हुआ है. इसी के कारण इस बकरे के खरीदारों की लाइन लगी हुई है. अब तक कीमत डेढ़ लाख रुपये तक लगाई जा चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक हाजी जब्बार रहिमतपुरे का कहना है कि 'ऐसी मान्यता है कि बकरी ईद पर जिस बकरे की कुर्बानी दी जाती है उनमें से अगर किसी पर चांद बना हुआ है तो वह काफी अच्छा माना जाता है.' इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, 'अगर ऐसे चांद की आकृति उसके बदन पर हो तो अल्लाह वह कुर्बानी कुबूल करता है.'
इसी मान्यता के आधार पर ऐसे बकरों की कीमत आम बकरों से ज्यादा लगाई जाती है. वैसे इसी मान्यता के चलते बकरे के मालिक सुरेश शेंडगे का कहना है कि 'इस बकरे के लिए अबतक डेढ़ लाख की कीमत देने के लिए लोग तैयार हो चुके हैं. माथे पर चांद की आकृति होने की वजह से इस बकरे की कीमत आम बकरों से कई गुना ज्यादा हो गई है.' इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, 'इस बकरे को उन्होंने बड़े लाड़ प्यार से पाला है. यब बकरा 18 महीने का यह बकरा 90 किलो वजन का है. इसे हरी घास के अलावा चना दाल, गेहूं, और मूंगफली के दाने दिन में तीन बार खिलाए जाते हैं. उसका बहुत खयाल रखा जाता है.' वह इसके लिए अच्छी कीमत के इंतज़ार में है.
बेटी को टैटू करवाना पड़ा महंगा, पत्नी ने पति के खिलाफ किया मामला दर्ज!
रातों-रात इस महिला की पलटी थी किस्मत, बनी थी 24,000 करोड़ की मालकिन
कोरोना के नाम पर सरकार से वसूले कई मिलियन डॉलर, फिर खरीदी चमचमाती लेम्बोर्गिनी