मुंबई: देश के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक मिलने के बाद से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार घिरती जा रही है. मंगलवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर होमगार्ड का डीजी बनाकर तबादला कर दिया गया. उनसे पहले होमगार्ड के डीजी सीनियर IPS अफसर संजय पांडे थे, जिन्हें अब महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन (MSSC) पहुंचा दिया गया है. इससे नाराज होकर संजय पांडे लंबे अवकाश पर चले गए हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सरकार से नाराज होकर अब सीनियर IPS अधिकारी संजय पांडे लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. दरअसल, संजय पांडे होमगार्ड के डीजी थे, किन्तु मंगलवार को ही उनकी जगह मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया. संजय पांडे को अब महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉर्पोरेशन भेजा गया है. इसके बाद ही बुधवार से संजय पांडे अवकाश पर चले गए हैं. हालांकि, पांडे का कहना है कि उनके पास काफी सारी छुट्टियां बची हुईं थीं, इस वजह से वो लंबी छुट्टी पर चंडीगढ़ चले गए हैं. और कब लौटेंगे, इस संबंध में उन्होंने कुछ नहीं बताया है.
हालांकि, ये भी सही है कि पांडे काफी समय से उद्धव सरकार से नाराज चल रहे थे. उन्होंने गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ-साथ सीएम उद्धव ठाकरे को कई मैसेज किए थे. एक मैसेज में उन्होंने लिखा था कि, 'सर, मेरा करियर खराब करने के लिए सीएम को हार्दिक आभार प्रकट करें.'
'फटी जींस' के बाद अब 'शॉर्ट्स' पर तीरथ रावत ने उठाए सवाल, कहा- क्यों और बदन दिखा रहे हो...
बंगाल चुनाव: मिदनापुर में ममता की हुंकार, कहा- शेरनी हूँ, किसी के सामने सिर नहीं झुकाऊँगी
19 मार्च से असम दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, तीन रैलियां निकालकर कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट