मुंबई: एक बार फिर से शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा है। जी दरअसल सामना में शिवसेना ने असुदुद्दीन ओवैसी को BJP का ‘अंडरगारमेंट’ तक बता दिया है। मिली जानकारी के तहत सामना संपादकीय में कहा गया है कि, 'ओवैसी बीजेपी की सफल यात्रा के सूत्रधार रहे हैं। ओवैसी की राजनीति चल गई, इसलिए बिहार में तेजस्वी की सरकार नहीं बन पाई। लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता समझदार रही, इसलिए ममता बनर्जी जीत कर आईं। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी सक्रिय हो गए हैं।'
वहीं आगे लिखा गया है, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होने तक क्या-क्या देखना पड़ेगा, कराया जाएगा, ये कहा नहीं जा सकता। भारतीय जनता पार्टी की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार मियां असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी बेहतरीन ढंग से काम में जुटी नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश चुनाव के मौके पर जातीय, धार्मिक विद्वेष निर्माण करने की पूरी तैयारी ओवैसी महाशय ने कर ली है, ऐसा नजर आ रहा है।'
इसी के साथ यह भी लिखा गया है- 'दो दिन पहले ओवैसी के प्रयागराज से लखनऊ जाने के दौरान रास्ते में उनके समर्थक जुट गए और उन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इतने दिन उत्तर प्रदेश में इस तरह की नारेबाजी का ब्योरा दर्ज नहीं है, परंतु उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मौके पर ओवैसी आते क्या हैं, जगह-जगह भड़काऊ भाषण क्या देते हैं, अपने निरंकुश समर्थकों को उकसाते क्या हैं कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की नारेबाजी क्या शुरू होती है, यह पूरा मामला योजनाबद्ध ढंग से लिखी गई पटकथा की तरह दिखाई दे रहा है।'
इसके अलावा सामना में यह भी लिखा गया है, 'मुसलमानों की राजनीति, कोई राष्ट्रवाद हो ही नहीं सकती। राम मंदिर से वंदे मातरम् तक सिर्फ विरोध कोई मुस्लिम समाज को दिशा देने की नीति नहीं हो सकती है। मुसलमान इस देश के नागरिक हैं और उन्हें देश के संविधान का पालन करते हुए ही अपना मार्ग बनाना चाहिए। ऐसा कहने की हिम्मत जिस दिन ओवैसी में आएगी, उस दिन ओवैसी को राष्ट्र नेता के रूप में प्रतिष्ठा मिलेगी, अन्यथा भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी के अंतरवस्त्र के रूप में ही उनकी ओर देखा जाएगा।' इस तरह समाना में और भी कई बातों का जिक्र है।
मोनालिसा के रेड लुक ने बढ़ाया तापमान, नए शो का दिया हिंट
बिहार: यूरिया की कालाबाजारी कर रहा था विक्रेता, दर्ज हुआ केस
बलात्कार: दर्द निवारक गोली खाकर सोई वायुसेना की महिला अफसर, नींद खुली तो शरीर पर नहीं थे कपड़े।।