महाराष्ट्र 10 वीं बोर्ड के जो परीक्षार्थी अपने रिजल्ट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए खबर यह है कि उन्हें अपने नतीजे के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले यह सम्भावना जताई जा रही थी कि बोर्ड सोमवार को रिजल्ट जारी कर सकता है.
बता दें कि इस बारे में महाराष्ट्र बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 10वीं (एसएससी) कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की तारीखों की घोषणा नहीं की जाएगी.छात्र रिजल्ट से जुड़ी नई जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. किन्हीं कारणों से बोर्ड फ़िलहाल रिजल्ट घोषित नहीं कर पर रहा है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 6 जून को जारी कर दिया था. परीक्षा में कुल 89.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हुए थे. परीक्षा में 91.49 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई थीं जबकि 87.98 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
यह भी देखें
किसान के आंदोलन से पहले ही फड़नवीस सरकार ने किया कर्ज माफी का ऐलान
MP और MH में भड़का किसान आंदोलन, कई स्थानों पर आगजनी व तोड़फोड़ की घटना