महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री ने हाल ही में अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका कहना है 'मंत्री बनने के लिए अक्ल होने की जरूरत नहीं होती। बस सोते रहा जाए, यानी नींद लेते रहा जाए तो काम चलता है, और इंसान मंत्री बनता है।' यह बयान दिया है ‘रयत क्रांती संघटना’ (किसान क्रांति संगठन) के अध्यक्ष सदाभाऊ खोत ने। आपको हम यह भी बता दें कि वह खुद 2016 में राज्य मंत्री बन चुके हैं। अब सदाभाऊ खोत के इस बयान पर लोगों ने हैरानी जताई है।
वैसे अगर हम बात करें उनके पूरे बयान के बारे में तो वह इस प्रकार है, ‘विधायक सांसद या मंत्री बनने के लिए अक्ल की जरूरत नहीं पड़ती। मैं राज्यमंत्री बना तो मुझे पता चला कि सिर्फ सोते रहो, इतने से ही चलता है। काम अपने आप होता है।‘ जी दरअसल यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम में दिया है। उनका यह कार्यक्रम सांगली जिले में था। यहीं पर उन्होंने इस तरह का बयान देकर सबको हैरान कर दिया। अब लोग इस बयान का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।
वैसे अपने इस बयान में उन्होंने यह भी कहा, ‘राजनीति में लोगों को जितना मिलता है उतना लेते चले जाते हैं। ढाई सालों के कार्यकाल में कुछ भी खरा नहीं था। अनेक लोग आते हैं, कसमें खाते हैं, तुम्हें विधायक बनाएंगे और अगर आप सोते रह गए तो लोग आपका गला दबा कर निकल जाएंगे।’ वैसे इस बयान को उन्होंने किसे लेकर कहा है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल उनके इस बयान से सभी हैरान हुए हैं और सभी कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
धनुष ने शेयर किया ‘कर्णन’ का पहला पोस्टर, खतरनाक आए नजर
ब्राजील ने की 1,000 से अधिक कोरोना मौतों की लगातार 5 वीं रिपोर्ट
वेलेंटाइन डे पर नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने दिया ये स्पेशल तोहफा, देखकर हो जाएंगे दंग