महाराष्ट्र: रात में दिखा उल्टे पांव चलने वाला भूत और बिना सिर का लड़का, मची सनसनी

महाराष्ट्र: रात में दिखा उल्टे पांव चलने वाला भूत और बिना सिर का लड़का, मची सनसनी
Share:

जलगांव: महाराष्ट्र से आए दिन चौकाने वाली खबरें सामने आ रहीं हैं. अब हाल ही में जो खबर आई है वह यहाँ के जलगांव जिले के जामनेर तालुका की है जहाँ एक रात में लोग दहशत में आ गए. यहाँ दहशत की वजह इलाके में भूत होने की चर्चा थी जो रात के अंधेरे में निकलता है. बताया गया कि वह उल्टे पैर चलता है और उसका सिर भी नहीं है. हालाँकि अब उस भूत का इलाके में कहीं वजूद नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस भूत को फत्तेपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. जी हाँ, और अब फत्तेपुर पुलिस पहुर इलाके में भूत की दहशत फैलाने वालों का भूत उतार रही है. भूत बने तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

वहीं उन आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लोगों को डराने के लिए भूत का कथित वीडियो वायरल किया था और इससे पहुर, फत्तेपुर, देऊलगांव के आस-पास दहशत फैल गई थी. आगे आरोपियों ने बताया उन्होंने रात के अंधेरे में रास्ते पर खड़ी एक कार में बैठकर वीडियो बनाया और तकनीक की मदद से उन्होंने एक बिना सिर का लड़का और रास्ते पर उल्टे पैर चलने वाली एक महिला के दृश्य शूट किए और उसे एडिट किया.

आरोपियों ने बताया उन्होंने कार के डीपर लाइट को लगा कर यह सब मोबाइल कैमरे से शूट किया. वहीं इसके बाद आरोपियों ने वीडियो में यह गवाही दी कि इन्होंने यह भूत देखा है और सभी ने यह वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही फत्तेपुर, देऊलगांव और जामनेर में दहशत का माहौल बन गया. हालाँकि बाद में फत्तेपुर के कुछ समझदार लोगों को यह शक हो गया कि इस वीडियो के माध्यम से अंधविश्वास फैला कर लोगों में डर पैदा किया जा रहा है. ऐसे में उनलोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी और अब पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.

उर्वरक घोटाला: राजस्थान CM गहलोत के भाई अग्रसेन को ED का समन, आज होगी पूछताछ

MP: भाई ने दोस्तों संग मिलकर 11 महीने तक किया 14 साल की नाबालिग बहन से दुष्कर्म

दिल्ली: जामिया नगर में स्थित मंदिर को हटाने की कोशिश, दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंचा मामला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -