देशभर में बारिश से बुरा हाल है और महाराष्ट्र की हालत कुछ ज्यादा ही ख़राब है. जहा नागपुर में जन जीवन बेहाल है वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है.बारिश की वजह से मुंबई वासियों का जीवन अस्त व्यस्त है. भारी बारिश की वजह से महाड के पास केमबुर्ली में भू-स्खलन से मुंबई गोवा-हाईवे अवरुद्ध हो गया है. वाहन जाम में फंस गए हैं.
मौसम विभाग ने 8, 9 और 10 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे शहर में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. बता दें कि भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है जिस कारण लोगों को यातायात में खासी परेशानी हो रही है. बिजली घरो में भी पानी घुस जाने से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई भी कई जगहों पर नहीं हो पा रहा है.
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा है कि मुंबई में 2005 जैसी बारिश होने की आशंका है. 2005 में हुई भारी बारिश ने शहर को थमने पर मजबूर कर दिया था और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. मौसम विभाग के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने कहा कि भारी बारिश की संभावना है लेकिन मुंबई उससे निपटने के लिए तैयार है.
अमरनाथ यात्रा : मौत से लड़ रहे 5000 से अधिक श्रद्धालु
पाक में बारिश ने तोड़ा 38 सालों का रेकॉर्ड, 14 मौतें
मुंबई में भारी बारिश से ब्रिज गिरा कई लोगों के दबे होने की आशंका