हर साल आने वाली महाशिवरात्रि इस साल 4 मार्च को आ रही है और शिव भक्त अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिव जी के ऐसे 15 मंत्र जिनका जाप जीवन में हर तरह की अनुकूलता लाता है और जीवन को सफल बना देता है. जी हाँ, महाशिवरात्रि पर अगर आप सुख, शांति, धन, समृद्धि, सफलता, प्रगति, संतान, प्रमोशन, नौकरी, विवाह, प्रेम और बीमारी से मुक्ति चाहते हैं तो इन मंत्रों को अवश्य जपें क्योंकि यह मंत्र जाप आपका सारा काम सरल बना देंगे और आप जो मनोकामना करेंगे उसे पूरा कर देंगे. आप सभी को बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि पर एक ख़ास योग भी बन रहा है और ऐसे योग में जो भोलेनाथ की पूजा पूरे विधि विधान से करेगा और सब कुछ भोलेनाथ को समर्पित करेगा और साथ ही इन 15 मन्त्रों का जाप करेगा उसे लाभ जरूर होगा. ऐसा ज्योतिषों को मानना है.
1 . ॐ शिवाय नम:
2. ॐ सर्वात्मने नम:
3. ॐ त्रिनेत्राय नम:
4. ॐ हराय नम:
5. ॐ इन्द्रमुखाय नम:
6. ॐ श्रीकंठाय नम:
7. ॐ वामदेवाय नम:
8. ॐ तत्पुरुषाय नम:
9. ॐ ईशानाय नम:
10. ॐ अनंतधर्माय नम:
11. ॐ ज्ञानभूताय नम:
12. ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
13. ॐ प्रधानाय नम:
14. ॐ व्योमात्मने नम:
15. ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
इस शिव गायत्री मंत्र के साथ इन मंत्रों का जप अत्यंत शुभ फलदायक माना गया है.
शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्..
पंचामृत पीते समय जरूर करें इस मन्त्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
यहाँ जानिए अलग-अलग देवी-देवताओं के वह गायत्री मंत्र जिसके जाप से मिलेगा सर्वस्व
महाशिवरात्रि पर जरूर करें महामृत्युंजय पूजा, मिलेगा अमरता का वरदान!