महाशिवरात्रि विशेष : यहाँ जानिए पूजा विधि, व्रत विधि और विशेष मंत्र

महाशिवरात्रि विशेष : यहाँ जानिए पूजा विधि, व्रत विधि और विशेष मंत्र
Share:

महाशिवरात्रि के दिन भगवान् शिव की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन को हिन्दू धर्म में विशेष स्थान दिया गया है. इसी वजह से कल महाशिवरात्रि पर पोरे देश भर के मंदिरो में शिवभक्तों का ताँता लगा रहेगा. भगवन शिव को प्रसन्न करना उतना आसान नहीं है. शिवरात्रि के दिन की जाने वाली शिव पूजा की पूर्ण विधि आपको पता होना चाहिए. ताकि भगवान् शिव को प्रसन्न करने में कोई चूंक ना हो जाये.

पूजा विधि -

- सर्वप्रथम शिव पूजा से पहले यज्ञोपवित धारण कर अपने शरीर की शुद्धि करे. इसके बाद अपने आसान को शुद्ध कर पूजन सामग्री पूजन स्थान पर रख के रक्षादीप प्रज्ज्वलित करे.

- इसके बाद स्वस्ति-पाठ – ‘स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवा:,स्वस्ति ना पूषा विश्ववेदा:,स्वस्ति न स्तारक्ष्यो अरिष्टनेमि,स्वस्ति नो बृहस्पति र्दधातु का जाप करे. इसके पश्च्यात गवान गणेश एवं गौरी-माता पार्वती का स्मरण कर पूजन करे.

- इसके बाद नन्दीश्वर, वीरभद्र, कार्तिकेय (स्त्रियां कार्तिकेय का पूजन नहीं करें) एवं सर्प का संक्षिप्त पूजन करना चाहिए.

- बिल्वपत्र एवं अक्षत लेकर भगवान शिव का ध्यान करे.

- शिवे का ध्यान करने के बाद आसन, आचमन, स्नान, दही-स्नान, घी-स्नान, शहद-स्नान व शक्कर-स्नान करवाना चाहिए.

- इसके बाद भगवन को पंचांमृत स्नान करवाये.

- इसके बाद सुगंध-स्नान और शुद्ध स्नान करवाये .

- अब भगवान् शिव को जनेऊ और वस्त्र चढ़ाये.

- साथ ही सुगंध, इत्र, अक्षत, पुष्पमाला, बिल्वपत्र भी चढ़ाये.

- अब हाथ धो कर महादेव को नैवेद्य लगाए. इसके पश्च्यात फल, पान-नारियल, दक्षिणा चढ़ाकर शिव आरती करें.

उपवास विधि-

- महाशिवरात्रिपर सारा दिन निराहार उपवास करना चाहिए.

- रात को भगवान् शिव की चार प्रहर की पूजा बड़े भाव से करे .

- प्रत्येक प्रहर की पूजा के पश्चात अगले प्रहर की पूजा में मंत्रों का जाप दोगुना, तीन गुना और चार गुना बढ़ कर करे.

इन मंत्रो का करे जाप

पाप रहित होने के लिए: ओम नम: शिवाय ‘, ‘ओम सद्योजाताय नम:’, ‘ओम वामदेवाय नम:’, ‘ओम अघोराय नम:’, ‘ओम ईशानाय नम:’, ‘ओम तत्पुरुषाय नम:’

अर्घ्य देने के लिए : ‘गौरीवल्लभ देवेश, सर्पाय शशिशेखर, वर्षपापविशुद्धयर्थमध्र्यो मे गृह्यताम तत:’

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- 

महाशिवरात्रि पर करें पंचाक्षर का जाप, कामना होगी पूरी

तो इस कारण चढ़ाई जाती है शिवजी को नशीली चीजें

महाशिवरात्रि की सारी तैयारियां हो चुकी है पूरी, ऐसे पूजन करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति

महाशिवरात्रि विशेष : जानिए 12 ज्योतिर्लिंग से जुड़ी 12 ख़ास बातें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -