आप सभी को बता दें कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में इस बार चतुर्दशी तिथि 28 फ़रवरी की रात में 01:59 बजे से प्रारम्भ होगी जो 1 मार्च दिन मंगलवार को रात में 12 बजकर 17 बजे तक व्याप्त रहेगी। आप सभी को बता दें कि इसी के चलते महाशिवरात्रि 1 मार्च को मनाई जाने वाली है। हालाँकि अगर आप इस दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो आपकी किस्मत चमक सकती है। आज हम आपको उन्ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
* अगर विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं। वैसे आप इस उपाय को किसी भी सोमवार के दिन भी कर सकते हैं।
* कहा जाता है मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने के दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए। यह धन प्राप्ति का सरल उपाय है।
* कहते हैं शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए क्योंकि इससे सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
* शिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है और परेशानियों का अंत होता है।
* शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन करवाना चाहिए क्योंकि इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।
* महाशिवरात्रि के दिन पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और "ॐ नम: शिवाय "मंत्र का जप करना चाहिए। इससे मन को शांति मिलेगी।
* शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं और 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
* शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें और इसी के साथ ही ॐ हौं जूँ सः। ॐ भूर्भुवः स्वः। ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात्। ॐ स्वः भुवः भूः ॐ। सः जूँ हौं ॐ। मंत्र का जप करते रहें। इससे बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है।
महाशिवरात्रि पर जरूर करें महादेव नामावली का पाठ, कटेगा हर कष्ट
मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि से पहले बीएमसी ने जारी किए दिशा-निर्देश
ये है एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, पत्थर को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज