भोपाल: पूरे देश में 2 अक्टूबर को जहां एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही थी, वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बापू की अस्थियां चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं कुछ अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गाँधी की तस्वीर पर 'राष्ट्रद्रोही' भी लिख दिया है। यह घटना रीवा शहर के बापू भवन की है, जहां लगी महात्मा गांधी की फोटो पर अज्ञात लोगों ने ‘राष्ट्रद्रोही’ लिखने के साथ ही वहां रखा हुआ बापू का अस्थि कलश भी चुरा लिया।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रीवा पुलिस ने चोरी की इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है। रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अस्थियां मध्य प्रदेश के भारत भवन में सन 1948 से रखी हुई थीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों का हाथ होने की बात कही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो लोग गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को बढ़ावा दे रहे हैं, वही लोग इस घटना के पीछे भी हो सकते हैं।
शरद पवार बोले- संपर्क में एकनाथ खड़से, भाजपा नेता ने कहा - तीन साल से नहीं हुई कोई बात
पेरिस में इंडियन एयरफोर्स डे मनाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राफेल लड़ाकू विमान में भरेंगे उड़ान
पाकिस्तान: पाक आर्मी ने फिर दिए तख्तापलट के संकेत, क्या इमरान के हाथ से छीन जाएगी कमान