आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनका पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गांधी है. गांधी जी ने अहिंसावादी सिद्दांत के दम पर ही स्वंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी थी और देश को आजाद कराया था. उनके इसी सिद्धांत की दुनिया भर में सराहना भी की जाती है और लोग उनके उनके सिद्धांतों के आधार पर ही आगे भी बढ़ते हैं. इसी वजह से दुनियाभर में आज के दिन को विश्व अंहिसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. गांधी जी ने अपने जीवनकाल में कई अनोमल वचन देकर लोगों के जीवन का उद्धार किया है. इस खास दिन पर हम आपके लिए आज गांधी जी के सबसे खास और अनमोल वचन लेकर आए यहीं जिसपर आपको भी जरूर अमल करना ही चाहिए. इसके अलावा आप ये सन्देश अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनके गांधी जयंती की बधाई भी दें सकते हैं.
-'भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता. मुझे वर्तमान की चिंता है. ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है.'
-'जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर है.'
-'आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं,आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं, आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं, आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं, आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है.'
-'लंबे-लंबे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना.'
-'हमें स्वच्छता और सफाई का मूल्य पता होना चाहिए... गंदगी को हमें अपने बीच से हटाना होगा... क्या स्वच्छता स्वयं ईनाम नहीं है?'
-'काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है.'
-'कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो.'
गाँधी जयंती : देश भर के नेताओं ने इस तरह दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
जिस गाँधी से पूरी दुनिया लेती है प्रेरणा, कभी उसे ब्रिटेन ने कहा था 'अधनंगा फकीर'
Gandhi Jayanti 2018 : गांधी जी के इन संदेशों के जरिए आप भी अपने जीवन में करे बदलाव्