न्यू दिल्ली : पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग के इंटरनेशनल स्कूल गए. यहां इन्होंने बच्चों से बात की. वही इन बच्चो ने जब दोनों खिलाड़ियों से पूछा कि आपका सबसे पसंदीदा क्रिकेट मोमेंट कौनसा है, तो दोनों खिलाड़ियों ने जवाब में कहां कि एक पिता के लिए अपने बच्चों में से किसी एक को पसंदीदा बताना बहुत मुश्किल होता है.
वही धोनी ने बच्चो से कहां कि पढ़ाई के साथ खेल भी इम्पोर्टेन्ट है. इससे जीवन का एक नया तरीका सीखने को मिलता है. इसके बाद एक बच्चे ने धोनी से पूछा कि स्कूल के दिनों का उनका सबसे यादगार पल कौनसा था. धोनी ने बताया कि स्कूल से बंक करना काफी यादगार था और मार्चपास्ट के लिए हिस्सा लेना भी मेरे लिए यादगार रहा.
धोनी और बच्चो की बातचीत के दौरान सहवाग काफी शांत थे और उन्होंने स्कूल के बच्चों को धोनी से घुलने-मिलने का पूरा मौका दिया. वही सहवाग ने धोनी से कहां कि, ”मैं दिल से आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं” इस पर धोनी बोले कि सहवाग ने स्कूल खोलकर जो कदम उठाया है वह शानदार है. वो भविष्य तैयार कर रहे हैं.
IPL 2017 में खिलाडि़यों की नीलामी बेंगलुरू में 20 फरवरी से
माइकल हसी डरे कहा: कोहली के खिलाफ स्लेजिंग मत करना
रमीज राजा संजय दत्त को लेकर बनाएंगे फिल्म