नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए है. अक्षय तृतीया के शुभ पर धोनी का परिवार रांची में हरमू रोड स्थित घर की जगह रिंग रोड स्थित सिमलिया फॉर्म हाउस में शिफ्ट हो गया है. हलाकि शिफ्टिंग के दौरान धोनी वहाँ मौजूद नहीं थे.
धोनी उस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेल रहे थे, जहा पुणे टीम को सफलता हासिल हुई. धोनी की गैरमौजूदगी में घर की शिफ्टिंग का काम उनके दोस्तों ने किया. हालांकि इस बात को गोपनीय रखा गया. जिसकी जानकारी मीडिया को भी नहीं लगी. धोनी का यह नया घर सात एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है जो भव्य महलनुमा है.
वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घर में नेट प्रेक्टिस फील्ड, एक अल्ट्रा मॉडर्न जिम है इसके अलावा वहा फूलों का खूबसूरत बाग है. नए घर में प्रवेश करने से पहले घर की पूजा-अर्चना की गई. आईपीएल 10 पूरा होने के बाद एमएस धोनी नए घर में जाएंगे.
प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए पुजारा और हरमनप्रीत के नाम नॉमिनेट
कुलदीप के पास वैराइटी है, इंडियन क्रिकेट टीम के लिए वो मददगार साबित हो सकता है : ब्रैड हॉग
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर BCCI के रामचंद्र गुहा ने किया ट्वीट !