नई दिल्ली- भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहीं पांच मैच की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करके एक और इतिहास रच दिया हैं. भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को चौथे वनडे मैच में 6 विकेट से करारी हार दी, लेकिन भारतीय टीम के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी ने भी अपने 301 वें वनडे मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो कि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक स्टंपिंग के अलावा 100 स्टंप करने का रिकॉर्ड पहले विकेटकीपर बन गयें हैं.
एडम गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर दी बधाई-
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और अपने समय के सबसे विस्फोटक वनडे के ओपनिंग बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने महेंद्रसिंह धोनी के इस मुकाम पर पहुँचने के बाद ट्विटर के माध्यम से उन्हें बधाई दी और जिसमे उन्होंने लिखा कि “धोनी आपको इस मुकाम पर पहुँचने पर ढेर सारी बधाई, मेरे हिसाब से इयान हिली और शेन वार्न इस लिस्ट में ही ऐसे विकेटकीपर हैं, जो सबकोंटीनेंट नहीं हैं विकेटकीपर की इस लिस्ट में.”
अकिला धनंजया बने 100 वें शिकार-
श्रीलंका की टीम के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजया महेंद्रसिंह धोनी के 100 वें स्टंपिंग शिकार बने, उन्होंने भारत की तरफ मैच का 47वाँ ओवर करने के लिए आयें लेग स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल के ओवर की आखिरी गेंद पर अकिला को स्टंप कर दिया धोनी ने इस स्टंप के साथ ना सिर्फ वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बने, बल्कि उन्होंने श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के 99 स्टंप के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
सचिन ने धोनी को 100 अंतर्राष्ट्रीय स्टंपिंग करने पर दी बधाई
BCCI ने बेचे आईपीएल के प्रसारण अधिकार, स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये देकर ख़रीदे
क्या WWE में जिंदर महल अपना टाइटल डिफेंड कर पायेंगे?
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में