टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को डेविस कप टीम का नया गैर खिलाड़ी कप्तान बनाया गया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में तीन से पांच फरवरी तक होने वाले एशिया ओशियाना जोन ग्रुप एक के मुकाबले में प्रभार लेंगे। आनंद अमृतराज को अब इस पद से रिलीव किया जा रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला गैर खिलाड़ी कप्तान के तौर पर आनंद अमृतराज का आखिरी मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि अमृतराज को हटाने की बात उठने पर कई खिलाड़ी उनके समर्थन में आ गए थे और खिलाड़ियों ने संघ को एक पात्र भी लिखा था जिसमे अमृतराज को अपने पद पर बनाये रखने की मांग की गयी थी. एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी कहा कि सोमदेव देववर्मन या रमेश कृष्णन से कोच और गैर खिलाड़ी कप्तान की भूमिका के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला। यह उन्हें तय नहीं करना है।
हमें खिलाड़ियों से सलाह मशविरा नहीं करना चाहते। हर किसी को कप्तान बनने का मौका मिलना चाहिये। कोई पद किसी एक व्यक्ति के साथ हमेशा नहीं रहता। मैंने महेश से बात की और पूछा कि क्या वह उपलब्ध है। उसने हां कहा। हम आनंद को विदाई मुकाबला देना चाहते थे। महेश भूपति के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी चीज की मांग नहीं रखी और इस काम के लिये हामी भर दी। जहां तक पारिश्रमिक का संबंध है तो उन्हें डेविस कप के लिये दिये जाने वाले हमारे भुगतान के अनुरूप ही मेहनताना दिया जायेगा।’