कोलकाता: भारतीय टेनिस डेविस टीम के कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि डेविस कप-2019 के क्वालिफाइंग मुकाबले में इटली को हराने के लिए भारत के पास यह सबसे अच्छा मौका है। जानकारी के अनुसार बता दें कि डेविस कप की शुरुआत अगले साल एक फरवरी से साउथ क्लब में होगी। वहीं भूपति ने यहां जयदीप मुखर्जी टेनिस एकेडमी में प्रेमजीत लाल इनविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दौरान यह बात कही है।
भारत का हॉकी में फिर टूटा दिल, क्वार्टर फाइनल में हारकर विश्व कप से हुआ बाहर
यहां बता दें कि 44 वर्षीय महेश भूपति ने कहा कि हमारे पास यह सबसे अच्छा मौका है। इसलिए हम इतने करीब आए हैं। वहीं उन्होने कहा कि इस समय हमारे पास जो टीम है, उनमें से कई खिलाड़ियों को ग्रास कोर्ट रास आता है और हम वापसी करने से खुश होंगे। रामकुमार रामनाथन इस बार अपने पहले एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल में उपविजेता रहे थे। वहीं प्रज्नेश ने वर्ल्ड नंबर 23 डेनिस शापोवालोव को हराया था।
क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुका था ये गेंदबाज़, बहन ने मनाया तो वापसी कर ली हैट्रिक
गौरतलब है कि डेविस कप इस बार नए प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें छह खिलाड़ियों की टीम दो दिनों तक तीन सेटों के मैच खेलेंगे। इसके साथ ही बता दें कि डेविस कप के इस नए प्रारूप के बारे में पूछे जाने पर भूपति ने कहा, मैं एक कप्तान के रूप में नियमों का पालन करता हूं और हमारी टीम चाहेगी कि नियमों का पालन करते हुए मैच जीता जाए।
खबरें और भी
भारत को मिली चौथी सफलता, कोहली ने पकड़ा शानदार कैच
हार्दिक पांड्या ने इस वजह से रणजी ट्रॉफी मैच को दी प्राथमिकता
माइकल वॉन ने कहा ऑस्ट्रेलिया पर उल्टी पड़ेगी पर्थ में हरी पिच की रणनीति