वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे नई और डिमांडिंग SUV स्कार्पियो एन के दामों में वृद्धि भी देखने के लिए मिल रही है. ग्राहकों को यह झटका इस SUV के सभी वेरिएंट्स पर लगने वाले है. इस गाड़ी को बाजार में आए अभी लगभग 6 माह ही हुए हैं, और इसकी कीमतों को अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 1 लाख रुपये तक तक बढ़ाया जा चुका है. पहले इस कार के सबसे निचले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी शुरुआती मूल्य 75 हजार रुपये बढ़ाई जा चुकी है. फिलहाल यह देश की सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली कार है, जिसके लिए ग्राहकों को 24 महीने तक का वेटिंग पीरियड भी दिया जा रहा है.
कितनी बढ़ गई कीमतें: कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट की दामों को और भी जकयडा बढ़ाया जा चुका है, इसमें ₹15,000 से लेकर ₹1.01 लाख तक की बढ़ोतरी भी कली जा चुकी है. सबसे अधिक कीमतों में अधिक जिसके Z8 वैरिएंट के 4WD वाले 7 सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में में भी की जा चुकी है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत पहले 19.94 लाख रुपये थी, जो कि अब 1.01 लाख रुपये बढ़कर 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके Z8 L 4WD 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, टॉप-एंड वैरिएंट में ₹15,000 का इजाफा किया गया है, और अब इसकी एक्स शोरूम का मूल्य ₹24.05 लाख रुपये हो गई है. इस कार के पेट्रोल और डीजल बेस वेरिएंट्स में क्रमशः ₹65,000 और ₹75,000 की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट में सबसे कम वर्द्धि हुई है.
कैसा है इंजन?: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक mStallion पेट्रोल इंजन और एक mHawk डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जा रहा है. जो क्रमशः 200PS की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क और 175 PS की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम कर रहे है. दोनों इंजन में देने में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
हुंडई या टाटा नहीं बल्कि AUTO EXPO में हो रही इस कार की सबसे ज्यादा चर्चा
ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई ये शानदार बाइक, खासियत कर रही हैरान
Auto Expo 2023 में लोगों के चारों तरफ दिखाई दी सिर्फ कार, जानिए कब हो सकती है लॉन्च