वाहन निर्माता कंपनी Mahindra इस वक्त Mahindra Alturas G4 की खरीद पर आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है. यहां पर हम बता रहे हैं कि इस एसयूवी को खरीदना में इस वक्त कितना अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है. इसी के साथ इस एसयूवी के इंजन और फीचर्स की विस्तार से सूचना देने वाले है.
Suzuki Intruder BS6 पहले से अधिक हुई महंगी, जाने पूरी डिटेल्स
बता दे कि ऑफर के मामले में Mahindra Alturas G4 पर महिंद्रा 3,05,000 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है. प्राइस के मामले में Mahindra Alturas G4 की प्रारंभिक एक्स शोरूम प्राइस 28.70 लाख रुपये है. साथ ही, इंजन और पावर की चर्चा करें तो Mahindra Alturas G4 में 2157cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें 3800 Rpm पर 178.49 Hp की पावर और 1600-2600 Rpm पर 420 Nm का टॉर्क फैदा करने की क्षमता है. इंजन को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से सुसज्जित किया गया है.
महिंद्रा की कारों पर मिल रहा 3 लाख रु तक का बंपर डिस्काउंट
सुरक्षा फीचर्स के मामले में Mahindra Alturas G4 में एंटी लॉक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एक्टिव रोलऑवर प्रोटेक्शन, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, 9 एयरबैग्स, हाई-स्ट्रेंथ स्टील के साथ अल्ट्रा रिगिड क्वाड फ्रैम, ब्रेक एसिस्ट सिस्टम (BAS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, चाइल्ड बैठ के लिए माउंट्स, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर, सीट बेल्ट वार्निंग ड्राइवर और को-ड्राइवर, इम्मोबिलाइजर, सेंट्रल डोर लॉकिंग, साइड इंपेक्ट बीम्स, फ्रंट क्रंपल जोन और रियर ग्लास डिफॉगर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही, कलर विकल्प के मामले में Mahindra Alturas G4 पर्ल सफेद, डीसेट सिल्वर, लेकसाइड भूरा, नेपोली ब्लैक और रीगल नीले जैसे 5 कलर विकल्प में मौजूद है.
BMW ग्रुप की सेल्स रिपोर्ट ने किया निराश, कंपनी की ब्रिकी में आई तगड़ी गिरावट
Mercedes-Benz India ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, इतनी कारों की हुई ब्रिकी
Oppo Find X2 Pro ने खास एडिशन के साथ भारत में हुआ लॉन्च