ये है महिन्द्रा की नई ट्रैक्टर जिवो, जाने कीमत

ये है महिन्द्रा की नई ट्रैक्टर जिवो, जाने कीमत
Share:

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने कुछ दिनों पहले ही अपना छोटा ट्रैक्टर जिवो लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3.90 लाख रुपए से लेकर 4.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) रखी गई है। बता दे कि इसकी बिक्री महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

क्या कहती है कंपनी-
इस ट्रेक्टर को लांच करने के बाद कंपनी का कहना हैं, कि इनोवेशन और तकनीक को अपना आधार बनाते हुए महिंद्रा द्वारा वर्तमान में खेती करने वाले किसानों को इससे बेहद फायदा होगा। आगे कंपनी ने कहा कि किसानों के लिए हमने फॉर्मिंग 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, इससे कृषि करने के तरीके को आगे पहुंचाने में सहायता मिलेगी। 

खासियत-
1.महिंद्रा जिवो सब 25 एचपी कैटेगरी में एक नए जमाने का उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मॉल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। 
2.महिंद्रा का यह ट्रैक्टर रो क्रॉप और हॉर्टीकल्चर फार्मिंग दोनों के लिए उपयुक्त है।
3.महिंद्रा जिवो 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 24 होर्स पावर का इंजन पावर और 22 होर्स पावर का पीओटी पावर है।
4.इसमें DI इंजन लगा है, जो कि महिंद्रा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन माना जाता है।
5.जमीन तैयार करने की गतिविधियों के लिए इसमें ऑटोमैटिक डेप्थ एंड ड्रॉफ्ट कंट्रोल (ADDC) को लैस किया गया है।
6.इस ट्रैक्टर का इंजन 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स ट्रांसमिशन से लैस है।
7.ट्रैक्टर में हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस और साइड शिफ्ट गियर्स दिए गए हैं।
8.इस ट्रैक्टर की 750kg लिफ्ट कैपेसिटी और टॉप स्पीड 25kmph है।

 

Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में फॉक्सवैगन की टिग्वॉन मई में होगी लॉन्च, जाने खूबियां

यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर

ये है ह्युंडे आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन, जाने इसकी खासियत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -