पिछले वर्ष लॉन्च किये जा चुके महिन्द्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन को ऑटोनिर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने दोबारा बाज़ार में पेश किया है। इसके टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत जहां 13.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं 4-व्हील-ड्राइव वर्जन 14.20 लाख रुपये में उपलब्ध होगा। 2017 के लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किये गए हैं। आइए जाने इसके फीचर-
फीचर-
1.ईंधन की खपत कम करने के लिए इस में इंटेली-हाइब्रिड सिस्टम लगया गया है।
2.ड्यूल टोन कलर थीम, 17-इंच अलॉय, टर्न इंडिकेटर्स, रिअर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है।
3.इंटीरिअर में ज्यादा बदलाव न करते हुए सिर्फ ड्यूल टोन फॉक्स लेदर सीट्स दी गई हैं।
इंजन-
1.इसमें 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया गया है
2.4000 rpm पर 120 bhp का पावर और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
3.इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है।
4.इसका एक्सीलेरेशन, टॉप स्पीड और माइलेज मौजूदा मॉडल जैसा ही है।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो का मुकाबला टाटा सफारी, होंडा बीआर-वी, रेनॉ डस्टर, ह्यूंदै क्रेटा और निसान टेरानो से होगा।
'जिक्सर डे पर सुजुकी ने किया हैरतंगेज स्टंट
फोक्सवैगन ने लॉन्च किया वेंटो हाईलाइन प्लस, जानें इसकी कीमत
मारुति सुजुकी की एस क्रॉस फेसलिफ्ट की जानिए खासियत