महिंद्रा स्कार्पियो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी में से एक है. स्कार्पियो भारत के एसयूवी मार्केट में एक जाना पहचाना और मशहूर नाम है. महिंद्रा स्कार्पियो ने भारत में 15 साल पूरे कर लिए है. अब तक इस एसयूवी के 6 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके है.
हाल ही में इस बात की जानकारी बुधवार को कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने ट्वीट करके दी है. महिंद्रा स्कार्पियो को सबसे पहले 2002 में लॉन्च किया गया था. तब से ही इस एसयूवी ने ग्राहकों के दिल में जगह बनाई हुई है. इस एसयूवी को काफी लोगो ने पसंद किया. महिंद्रा स्कार्पियो के सेकंड जनरेशन को साल 2006 में लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस एसयूवी की थर्ड जनरेशन बिक्री के लिए उपलब्ध है.
महिंद्रा स्कार्पियो में 2 .2 लीटर mHawk CRDi डीजल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी का पावर और 240 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. ये एसयूवी 1 .99 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है जिसे खास दिल्ली-एनसीआर के लिए तैयार किया गया है.
बहुत जल्द महिंद्रा स्कार्पियो के एक नए फेसलिफ्ट मॉडल को भी बाजार में उतारा जायेगा जिसकी इन दिनों टेस्टिंग चल रही है. इसकी शुरूआती कीमत 9 .3 लाख रूपये है.
महिंद्रा और फोर्ड की ये कारें अब नहीं मिलेगी शोरूम पर, कम्पनी ने बंद किया बेचना
अब महिंद्रा स्कार्पियो में मिलेगा नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
भारत में जल्द ही लॉन्च होने को है 2017 महिंद्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट