महिंद्रा थार या महिंद्रा XUV700, जानिए दोनों में कौनसी कार है बेस्ट

महिंद्रा थार या महिंद्रा XUV700, जानिए दोनों में कौनसी कार है बेस्ट
Share:

महिंद्रा कार का नाम सुनते ही आपका भी मन उसकी सभी कारों के बारें में जानने के लिए करने लग जाता होगा, और करे भी क्यों न भला आखिर नाम ही इतना दमदार है। वैसे भी आज के वक्त में हर एक व्यक्ति को कार का बहुत शौक होता है, वह कार के नए नए ब्रांड्स, फीचर्स, और भी बहुत सारी चीजों के बारे में जानना भी चाहता है, पर कई बार ऐसा भी होता है कि एक व्यक्ति को जो कार पसंद होती है उसके बारें में कोई पुख्ता जानकारी या फिर उसके प्राइस और वैल्यू के बारे में बातें पता नहीं चल पाती है और वह अपना मन बदल लेता है। वहीं कई बार उसे सही इन्फॉर्मेशन मिल तो जाती है. लेकिन फिर भी इस पर गौर किया जाता है कि महिंद्रा थार और महिंद्रा की XUV 700 में से किसी एक गाड़ी का चयन करना हो तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल का काम हो सकता है, लेकिन आपको इसके लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, जी हां आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में यही बाटने जा रहे है कि आप महिंद्रा थार और XUV 700 में से किस किस गाड़ी का चयन अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते है. तो चलिए जानते है.....

महिंद्रा थार:- आज सबसे पहले हम बात करने जा रहे है महिंद्रा थार के बारें में, तो चलिए जानते है थार की सभी विशेषताएं, जैसे प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स आदि....



क्या है महिंद्रा थार के फीचर्स:- महिंद्रा थार में 1 डीज़ल और पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, वहीं डीज़ल इंजन में आपको 2184CC और पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो 1997CC का होता है. साथ ही इसमें एक बात और खास है और वो यह है कि यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी मिल रही है. इसी में हम बात करें और भी चीजों की तो आप पाएंगे कि वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से थार का माइलेज भी सेट होता है, साथ ही साथ यदि इसकी सीट के बारें में बात की जाए तो यह 4 सीटर कार है, इसकी लम्बाई के बारें में बात की जाए तो यह 3985mm तक लम्बी, चौड़ाई में 1855mm और व्हीलबेस 2450mm है.



इसके साथ ही हम बात करें इसकी वाटर वेडिंग क्षमता की तो इसमें 650 मिलीमीटर है. दोनों एक्सल के लिए लॉकिंग डिफरेंशल भी मिल रहे है.  हार्डटॉप, कनवर्टेबल टॉप और ऑप्शनल सॉफ्ट टॉप का भी विकल्प प्रदान किया जा रहा है. इस गाडी में एक और खास बात यह भी है कि इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐड किया गया है. साथ ही रूफ माउंटेड स्पीकर्स भी मिल रहे है.

जानिए क्या है थार के स्पेसिफिकेशंस: अब बात आती है कि महिंद्रा थार के फीचर्स के बारें में जानकारी आपने हासिल कर ली है पर अभी भी आप इससे जुड़ी और भी बातें यानि कि स्पेसिफिकेशन के बारें में भी जानना चाह रहे होंगे, तो आइये साथ मिलकर जानते है महिंद्रा थार के स्पेसिफिकेशन के बारें में.....

क्या है महिंद्रा थार की कीमत: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानने के बाद अब आप महिंद्रा थार की कीमत के बारें में सोच रहे होंगे की आखिर इस कार की कीमत क्या है, तो चलिए जानते है थार के मूल्य के बारें में....



अब हम महिंद्रा थार के मौजूदा मूल्य के बारें में बात करें तो यह 13.17 लाख रुपये से 15.53 लाख रुपये के मध्य आती है. कुछ समय पहले ही Mahindra thar का कंपनी ने नया विज्ञापन भी शुरू किया था, जो की इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. ये तो हो गई महिंद्रा थार से जुड़ी सभी जानकारी अब बात करते है बीते वर्ष अगस्त माह में लॉन्च की गई महिंद्रा XUV 700 के बारें में कि क्या है इस कार की लॉन्चिंग,  फीचर्स, प्राइस, स्पेसिफिकेशन और भी बहुत कुछ.....

महिंद्रा XUV 700 लॉन्चिंग कब हुई: सबसे पहले हम बात करते है महिंद्रा XUV 700 की लॉन्चिंग के बारें में, तो बता दें कि महिंद्रा XUV 700 का ये मॉडल बीते वर्ष यानि 14 अगस्त 2021 को तमिलनाडु में शाम 4 बजे लॉन्च किया गया था. इस कार के लॉन्च होने के बाद से ही कई तरह के अनुमान भी लगाए जा रहे है कि यह कार दिखने में कैसी होगी. तो इस बारें में भी हम आगे बात करने वाले है...



क्या है XUV 700 की कीमत:- आप इस बारें में जानने के लिए बेताब होंगे की आखिर बीते वर्ष भारत में लॉन्च की गई महिंद्रा की XUV700 का मूल्य क्या है तो हम  बता दें कि  इस कार का मूल्य 12.95 लाख से शुरू होकर 23.79 लाख तक कहा जा रहा है, साथ ही साथ हम यह भी बता दें कि महिंद्रा XUV 700 को कम से कम 23 वेरियंट्स में पेश किया जा चुका है, जी हां महिंद्रा XUV700 का बेस मॉडल MX कहा जा रहा है, वहीं हम बात करें महिंद्रा XUV700 के टॉप वेरिएंट की तो इसमें AX7 डीजल एटी लग्जरी पैक AWT भी दिया जा रहा है जिसका मूल्य 23.79 लाख बताया गया है.



जानिए क्या है महिंद्रा XUV700 के फीचर्स:- महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के पहले से ही कई बार ये अनुमान भी लगाया जा चुका है कि क्या यह कार फीचर्स के मामले में लोगों का दिल जीत पाएगी, लेकिन कई बार लोग इस बात को लेकर भी बहुत ज्यादा ही दुविधा में फस गए है कि आखिर कैसे इसके बारें में उचित जानकारी मिल सकती है, तो चलिए जानते है....



महिंद्रा XUV700 के इंजन और पावर के बारें में बात की जाए तो आपको इसमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों का ही विकल्प दिया जाता है, लेकिन हम बात करें पेट्रोल वर्जन की तो इसमें 200bhp, 2.0L टर्बो मोटर के साथ आपको दिया जा रहा है. लेकिन आप डीज़ल मॉडल खरीदने के बारें में सोच रहे है तो इसमें  185bhp, 2.2L mHawk टर्बो यूनिट का उपयोग किया गया है.  साथ ही साथ इस कार में दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ मिल रहे है. इसमें सबसे खास बात तो यह कि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प और भी बेहतर बनाने का काम कर रही है.

महिंद्रा XUV700 के स्पेसिफिकेशन: कीमत और फीचर्स के बारें में जानने के बाद अब आपके मन में और भी बातें जैसे कि XUV 700 के स्पेसिफिकेशन के बारें में जानने के विचार बन रहे होंगे, तो बिना समय गवाएं हम आपको बताने जा रहे है XUV700 के स्पेसिफिकेशन के बारें में....



सबसे पहले हम बता दें कि महिंद्रा XUV700 आपको 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही सीटिंग अरेंजमेंट के साथ मिल जाएगी, इसमें एक और नई चीज भी जोड़ी गई है और वह है AdrenoX यूजर इंटरफेस जिसके साथ आपको Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस भी दिया जा रहा है. इसके माध्यम से आप वॉयस कमांड से गाड़ी के सनरूफ को खोलने से लेकर 3D म्यूजिक सिस्टम जैसे कई काम भी कर सकते है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि महिंद्रा XUV 700 एक और नया लोगो दिया जा चुका है, जी हां इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही इसमें नया लोगो भी ऐड किया गया है. इस कार में एक और खास बात यह कि इसमें सेगमेंट फर्स्ट सोनी (Sony) का 3D साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है, जिसके साथ 12 स्पीकर भी मिल रहे है. हम बता दें कि इस कार में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है, और यह एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) जैसी कनेक्टिविटी के साथ काम करता है.

महिंद्रा थार और महिंद्रा XUV700 में कौन है बेस्ट:- अब बात आती है कि महिंद्रा थार और महिंद्रा XUV700 में से कौन सी कार बेस्ट तो सबसे पहले हम बात करेंगे की यदि आपकी फैमिली ज्यादा बड़ी है तो जाहिर है कि आपको 5 या 7 सीटर कार की जरूरत है, जो कि आपको महिंद्रा XUV700 में आराम से मिल जाएगी, लेकिन आपकी फैमिली छोटी है और आप ज्यादा घूमने के शौक़ीन है तो आप महिंद्रा थार का भी चयन कर सकते है. दोनों कार में ही आपको बेस्ट फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है.

आने वाले सप्ताह में लॉन्च की जाने वाली है ये शानदार कार

Tata Nexon को टक्कर देने आ रही है ये कार

देखने में बहुत ही शानदार है ये कार, ग्राहकों का आंकड़ा हुआ 1 लाख के पार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -