महिंद्रा जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी बिलकुल नई 7 सीटर एमपीवी U321 उतारने वाली है. आपको बता दें कि हाल ही में इस कार को तब स्पॉट किया गया जब इसकी टेस्टिंग की जा रही थी. इस कार को महिंद्रा नार्थ अमेरिकन टेक्नोलॉजी सेंटर ने डिज़ाइन किया है.
वहीं इसकी टेस्टिंग और डेवलोपमेन्ट चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वेल्ली में हुई है. आपको बता दें कि इस कार को महिंद्रा कई नए फीचर्स के साथ लांच कर सकती है. इसमें एंड्राइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेमनेट सिस्टम , ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पुश अप स्टार्ट बटन शामिल है.
महिंद्रा ने इस कार को मोनोकोक्यू प्लेटफार्म पर बनाया है जो फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी है. रिपोर्ट्स की माने तो इस कार के साथ 1 .6 लीटर का दमदार डीजल इंजन मिल सकता है. कम्पनी इस कार को 1 .5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारने की तैयारी में है इसका 1 .5 लीटर इंजन अभी मार्केट में बिक रहा है.
आपको बता दें कि ये कार महिंद्रा कि जायलो को रिप्लेस करेगी. इस कार का मुकाबला टोयोटा इनोवा, क्रिस्टा और मारुती सुजुकी अर्टिगा जैसी कारों से होगा.
वहीं इसकी कीमत की बात करे तो इसके टॉप मॉडल की कीमत 12 से 13 लाख के बीच हो सकती है.
महिंद्रा KUV100 पर दिया जा रहा है बेहतरीन मानसून ऑफर!
महिंद्रा जल्द ही नई एक्सयूवी 500 लांच करेगी, इंजन होगा पहले से दमदार
महिंद्रा जल्द ही नई एक्सयूवी 500 लांच करेगी, इंजन होगा पहले से दमदार