भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारतीय ग्राहकों के दिलो में राज कर रही है। और अब महेन्द्रा अपने नए वाहनों को नए इंजन के साथ बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही अपने mFalcon रेंज के नए इंजन को भारतीय बाजार में पेश करेगी। आइए जाने इस शानदार इंजन की खासियत
आपको बता दे कि इस श्रेणी का नया साथी 1.6 लीटर का चार सिलेंडर वाला डीजल इंजन है। इसे सांगयोंग और कंपनी की कोरियन फर्म ने मिलकर बनाया है। महिंद्रा के वाहनों में mFalcon के कई इंजन का उपयोग किया गया है। बता दे कि mFalcon परिवार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन पहले से मौजूद है। कंपनी एक और इंजन को विकसित करने में लगी है, ये एक 1.5 लीटर का इंजन होगा।
इसके अलावा कंपनी भारत में ऐसा एक इंजन पहले से ही मौजूद है। महिंद्रा ने केयूवी100 में 1.2 लीटर का mFalcon इंजन का उपयोग किया गया है। ये 1.6 लीटर का इंजन पहली बार महिंद्रा की आने वाली एमपीवी महिंद्रा यू 321 में लगाया जाएगा।
लैम्बोर्गिनी की नई हुराके हुई लांच, जाने इसकी कीमत
मारुति सुजुकी बलेनो ने डिजायर को बिक्री से पछाड़ा
ऑडी हो सकता भारत के 10 बड़े बाजारों में शामिल