भारत के बाज़ारों में महिंद्रा की एक्सयूवी 500 साल 2011 से बिक रही है. हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में इसमें कई बदलाव किये गये है. वहीं 2015 में कम्पनी ने इसे अपडेट करके भी लॉन्च किया था. पिछले साल यानि 2016 में इसमें नए इंजन का विकल्प जोड़ा गया और इस साल की शुरुआत में इसका स्पोर्टज़ एडिशन उतारा गया था.
लेकिन अब एक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कम्पनी इसके पॉवरफुल वर्जन पर काम कर रही है. कयास ये भी लगाए जा रहे है कि महिंद्रा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2 .2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड एम-हॉक डीजल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ देगी.
वहीं इसकी पावर की बात करें तो इसमें 170 पीएस का पावर और टॉर्क 350 -360 एनएम के करीब होगा. जो कि इसके पिछले वर्जन की तुलना में 30 पीएस की ज्यादा पावर और 20 से 30 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा. सम्भावना जताई जा रही है कि महिंद्रा अपने इस पॉवरफुल वर्जन को त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है.
आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा हेक्सा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा.
नई रणनीति के तहत जनरल मोटर्स ने शुरू किया शेवरले बीट का एक्सपोर्ट
सिर्फ तीन दिनों में ही मेड इन इंडिया 'जीप कंपास' को मिली 1000 से ज्यादा बुकिंग
भारत में जल्द ही लॉन्च होने को है 2017 महिंद्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट