दुनिया की जानीमानी और भारत मूल की बड़ी मोटर कार कंपनी महिंद्रा अब विदेश में भी स्कॉर्पियो लाने की चक्कर में हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर एक न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रहा है। कंपनी की कोशिश हैं कि 2020 तक यह गाड़ी सड़कों पर आ नजर आएगी ।
क्या कंपनी की योजना-
•ऐसा माना जा रहा है कि इस बार महिंद्रा की नज़र स्कॉर्पियो को लेकर ग्लोबल मार्केट पर हैं।
•यह फोर्थ जेनरेशन की स्कॉर्पियो अभी के वर्शन की डिजायन में ही कुछ नए परिवर्तन करके बनाई जाएगी लेकिन इसके फीचर्स ऐसे रखे जाएंगे जो इसे विकसित देशों के मार्केट के लायक बना देंगे।
•महिंद्रा का प्लान है कि वह एक एसयूवी और पिकअप ट्रक डिवेलप करेगा।
•महिंद्रा पिछले काफी समय से स्कॉर्पियो पर आधारित एक छोटे पिकअप ट्रक के साथ अमेरिकी मार्केट में जाने की बात कह रहा है।
•इस प्रॉजेक्ट के कॉन्सेप्ट डिजाइन का कोडनेम 'Z101'दिया गया है और इसकी जिम्मेदारी भी नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर को दी गई है। हालांकि इस प्रॉजेक्ट में इंजिनियरिंग और इंटिग्रेशन का काम कंपनी का चेन्नै स्थित आरऐंडडी सेंटर महिंद्रा रिसर्च वैली देखेगा।
•बता दें कि 'Z101' के पहले से अमेरिका के मिशिगन स्थित नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में 'U321'नामक प्रॉजेक्ट पर काम कर रहा है जिसमें एक प्रीमियम यूटिलिटी वीइकल तैयार किया जा रहा है जो अगले एक साल में सड़कों पर आ जाएगा।
•महिंद्रा इस प्रीमियम एमयूवी के जरिये टोयटा इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेगा।
ये है ह्युंडे आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन, जाने इसकी खासियत
यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर
Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प की नई HX250R बाइक इस साल मई में होगीं लॉन्च