महिन्द्रा के सबसे बेमिसाल मॉडल महिंद्रा XUV700 का इंतज़ार भारत और दुनिया का कार बाजार ने किया है और जल्द ही ये ख़त्म होगा. महिंद्रा XUV700 कंपनी की बड़ी उम्मीदों के साथ बाजार में आ रही है. यह एक सेंसंगयोंग रेक्सटोन फ्लेटफॉर्म बेस्ड मॉडल है. जिसे Y400 कोड नाम से जाना जाता है. महिन्द्रा का यह फ्लैगशिप मॉडल भारत में तैयार किये जाने से भी बेहद खास बन गया है. महिंद्रा XUV700 का फीचर और कीमत के मामले में सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से हो रहा है.
अन्य जानकारी की बात करे तो-
ये शानदार गाड़ी सेंसंगयोंग रेक्सटोन प्लेटफॉर्म पर आधारित है
कार के लिए इटैलियन डिजाइन हाउस पिनिनफेरिना ने बेहद शिद्दत से काम किया है
लुक में महिन्द्रा के कई मॉडल्स की झलक है
महिन्द्रा अपनी एसयूवी में सुरक्षा के फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है
महिन्द्रा XUV700 में 2.0 लीटरका टर्बो चार्ज्ड इंजन होगा.
महिन्द्रा की इस एसयूवी में मैन्युएल और ऑटोमैटिक दोनों गिरयर बॉक्स ऑप्शन भी रहेंगे.
महिंद्रा XUV700 में 9.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम,जीपीएस नेविगेशन, ऑटो कार कनेक्टिविटी अन्य एडवांस्ड फीचर है
गाड़ी की लंबाई 4,850mm, चौड़ाई 1,920mm, ऊंचाई 1,800mm और व्हीलबेस 2,865mm हो सकता है
इसकी कीमत 20-25 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है
सुजुकी बर्जमैन स्ट्रीट: लांचिंग को तैयार एक शानदार स्कूटर जो देगा बाइक का फील
आ रही है महिंद्रा S201, अब इंतज़ार ख़त्म
हीरो Xtreme 200R की टक्कर है बजाज पल्सर से